Indian team captain Virat Kohli is becoming a victim of the anger of fans on social media these days. The reason for this displeasure with Virat Kohli is his knowledge on Diwali and firecrackers which he always gives every year. This time too Kohli has done something similar a few days before Diwali. As soon as his video was released, all the Indian fans started trolling him. Even before this, the Indian captain has been trolled many times for many things, whether it is to promote a brand or to captain the RCB team.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से का शिकार हो रहे है। विराट कोहली से इस नाराज़गी का कारण है उनका दिवाली और पटाखों के उपर दिया जाने वाला ज्ञान जो वो हर साल हमेशा देते है। इस बार भी कुछ ऐसा ही कोहली ने दिवाली से कुछ दिनों पहले ही किया है। उनकी इस वीडियो के जारी होते ही सभी भारतीय फैंस ने उन्हें जम के ट्रोल करना शुरू कर दिया। इससे पहले भी भारतीय कप्तान कई चीज़ों को ले कर कई बार ट्रोल हो चुके है चाहे फिर वो किसी ब्रांड का प्रमोशन करना हो या फिर RCB की टीम के लिए कप्तानी करना।
#Twitter #ViratKohli #IndianCaptain